Guna News : गुना में नेशनल हाइवे पर ऑटो में लगी आग छह महीने पहले खरीदी थी 5.46 लाख में पूरी किश्तें भी नहीं भरी थी मालिक ने

Guna News l गुना से भदौरा की ओर जा रहे ऑटो में अचानक Fire लग गई। ऑटो को आग की लपटों से घिरा देखकर नेशनल हाइवे से गुजरने वाले कई Vehicles कुछ समय के लिए रास्ते में ही थम गए। बाद में Fire Brigade मौके पर पहुंची और बहादुरी दिखाते हुए आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि ऑटो में आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, शहर की नानाखेड़ी निवासी मोनू साहू अपनी ऑटो क्रमांक एमपी 08 जेड डी 8939 में CNG गैस भरवाने के लिए भदौरा स्थित Petrol Pump जा रहा था। रास्ते में बिलोनिया पहुंचने पर ऑटो के निचले हिस्से से आग की लपटें उठती देखकर मोनू और ऑटो में बैठा एक अन्य व्यक्ति सतर्क हो गए और किसी तरह उतरकर दूर खड़े हो गए। ऑटो चालक कुछ समझ पाता तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थीं कि पूरा ऑटो Highway के बीचों-बीच आग के गोले की तरह नजर आने लगा।

फायर ब्रिगेड की कार्रवाई

Riders द्वारा आगजनी की सूचना Control Room को दी गई, जहां से तुरंत Fire Brigade रवाना हुई। हालांकि, दूरी काफी होने की वजह से Fire Brigade को भी मौके पर पहुंचने में कुछ समय लग गया। लेकिन जैसे ही Fire Brigade चालक मनीष शर्मा और अनुपम तिवारी मौके पर पहुंचे, उन्होंने CNG Tank फटने की परवाह किए बिना आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। गनीमत यह रही कि पानी की बौछारें पड़ते ही आग की लपटें शांत हो गईं और Tank भी सुरक्षित बच गया। हालांकि, आगजनी की वजह से ऑटो का अधिकांश जलकर राख हो गया।

आर्थिक नुकसान और चिंताएं

आंकलन के अनुसार, लाखों रुपए का नुकसान ऑटो चालक को झेलना पड़ा। मोनू साहू ने बताया कि उसने 6 महीने पहले ही 5 लाख 46 हजार रुपए में CNG ऑटो Finance करवाया था, जिसकी 5 किश्तें ही भर सका था कि यह बड़ा हादसा हो गया। मोनू साहू अब अपने नुकसान की भरपाई को लेकर चिंतित बना हुआ है। बताया गया कि बारिश के सीजन में ऑटो में आग लगने की घटना सामान्य नहीं है। संभवतः ऑटो में तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हो सकता है।

Leave a Reply