Bhopal News | रविवार रात भोपाल में गौरक्षकों ने नगर निगम के दो ट्रकों को पकड़ा, जिनमें Calves भरकर ले जाए जा रहे थे। आदमपुर खंती के पास पकड़े गए इन ट्रकों में डेढ़ से तीन साल तक की उम्र के Calves थे। गौरक्षकों का आरोप है कि इन Calves को खंती में स्थित Incinerator में जिंदा जलाने के लिए लाया गया था। जबकि मौके पर पहुंचे निगम अफसरों का कहना है कि इन्हें ग्राम पंचायत की Gaushala में छोड़ने के लिए लाए थे।
मौके पर मौजूद बजरंग दल के जिला संयोजक उपेंद्र शर्मा और प्रखंड अध्यक्ष शशांक शर्मा ने बताया कि इन Gau Vansh को अरवलिया स्थित Kaanji House सह Gaushala से लाया गया है।
वहां से तीन ट्रक निकले थे, लेकिन जब आदमपुर खंती के पास दो ट्रकों को पकड़ा गया तो ड्राइवर ने पीछे आ रहे तीसरे ट्रक की सूचना दे दी और वह गायब हो गया। उपेंद्र का कहना है कि इन Gau Vansh को या तो Incinerator में जलाने के लिए लाए थे या फिर यहां से किसी बड़ी गाड़ी के जरिए Slaughter House भेजने की तैयारी थी।
संगठनों का कहना- निगम की गाड़ी में Tactics का ये अनोखा मामला, एक गाड़ी हमें देखकर भाग गई।
बड़ा सवाल- नियमानुसार अंधेरा होने के बाद Gau Vansh का Transport नहीं किया जा सकता। ऐसे में नगर निगम खुद क्यों इतनी रात में इन Calves की शिफ्टिंग कर रहा था?
जांच कर रहे हैं…
रात में गायों से भरे ट्रक पकड़े जाने की सूचना मिली थी। नगर निगम के अफसर भी आ गए हैं। मामले में जांच कर रहे हैं। -वीरेंद्र कुमार सेन, टीआई, बिलखिरिया थाना
आरोप गलत हैं…
Calves को ग्राम पंचायत की Gaushala में शिफ्ट किया जा रहा था। कोई गलतफहमी हुई है। Slaughter House भेजने के आरोप गलत हैं।