Shahdol News : AI की मदद से अश्लील Photo बनाकर Nursing की छात्रा से Rape

Shahdol News | शहडोल में एक Mobile App (AI) का उपयोग कर एक Nursing की छात्रा की अश्लील Photo बनाई गई और फिर उसे Blackmail किया गया। छात्रा, जो कि गांव से शहर पढ़ाई के लिए आई थी, को मकान मालिक के बेटे ने Nude Photo बनाकर Blackmail किया। इसके बाद, उसके साथ कई बार Rape किया गया। पीड़िता की शिकायत पर Kotwali Police ने दोनों आरोपियों के खिलाफ Case दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

Nude Photo बनाकर Blackmail और Rape

Kotwali थाना क्षेत्र के पुराने Bus Stand के पास किराए के मकान में रहकर Nursing का Course कर रही 20 वर्षीय युवती का मकान मालिक का बेटा Artificial Intelligence (AI) की मदद से उसकी Nude Photo बनाई। इस Photo के आधार पर उसने युवती को Blackmail किया और अपने दोस्त के साथ मिलकर कई बार Rape किया।

अश्लील Photo वायरल करने की धमकी

आरोपी ने युवती को धमकी दी कि यदि उसने इस मामले की जानकारी किसी को दी तो उसकी अश्लील Photo वायरल कर दी जाएगी। युवती ने दोनों आरोपियों की ज्यादती से परेशान होकर गांव जाकर अपने परिवार को मामले की जानकारी दी और Kotwali थाने में Complaint दर्ज करवाई।

नई तकनीक से Photo में छेड़छाड़

पीड़िता ने Police को बताया कि मकान मालिक का बेटा उसकी उम्र का है और पहले उसने दोस्ती की थी। आरोपी ने उसे कभी-कभी घूमने भी ले जाता था। आरोपी के पास युवती की कई Photos थीं जिन्हें Mobile की नई तकनीक से छेड़छाड़ करके अश्लील बना दिया और Blackmail करने लगा।

Leave a Reply