MonkeyPox Virus News : कहीं आप में तो नहीं ये लक्षण, तो हो जाएं सावधान और Doctors से लें सलाह!

MonkeyPox Virus News | MonkeyPox Virus का खतरा दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, हालांकि, यह Virus भारत में कम और विदेशों में अधिक फैल रहा है। फिर भी, लोगों को इस Virus से बचने के लिए एहतियात बरतना चाहिए। MP में MonkeyPox को लेकर CMO Dr. Prabhakar Tiwari ने बताया कि MonkeyPox भी ChickenPox की तरह है, लेकिन इसका इलाज अभी तक उपलब्ध नहीं है। इसलिए, उन Animals से बचाव आवश्यक है जिनमें यह Virus मौजूद हो। हमारे संवाददाता Saraswati Chandra ने विशेषज्ञ से चर्चा की और जाना कि क्या हमारे देश में MonkeyPox का खतरा हो सकता है?

MonkeyPox क्या है?

हम सभी ने SmallPox और ChickenPox के बारे में सुना ही है जिसमें शरीर पर लाल दाने निकल आते हैं। ये दाने काफी जलन भी करते हैं और शरीर बुखार से तप रहा होता है। ठीक इसी तरह यह MonkeyPox Virus भी है। इसमें शरीर पर लाल दाने निकलते हैं और फिर वे फूटते हैं। इनमें से पानी जैसा पदार्थ निकलता है। इसके अलावा तेज बुखार, Cough, Cold, बदनदर्द, Headache, Chakkar, Vomiting जैसे प्रभाव दिखने लगते हैं। इस Virus का कोई इलाज नहीं है इसलिए इससे बचने की जरूरत है। यह एक Viral Disease है जो एक व्यक्ति से दूसरे और दूसरे से तीसरे में फैलती है। MonkeyPox एक Zoonotic Disease है। इसका मतलब है कि यह Animals से Humans में फैलता है।

भारत में राहत की बात

विशेषज्ञों के मुताबिक, अभी तक न तो Central Government और न ही State Government ने किसी तरह की Advisory जारी की है। इसलिए यहां पर अभी लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। जानकारों के अनुसार, जहां पर अभी MonkeyPox के Cases आए हैं, वहां से भारत के लिए कम यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में यहां पर फिलहाल MonkeyPox के आने की संभावना कम है।

क्या करें कि Virus न फैले

यह Viral Disease है, लिहाजा इसके भी वही Symptoms हैं जो ChickenPox Virus के होते हैं। अभी जो Reports आई हैं उनके मुताबिक इस Virus से Death के आंकड़े बहुत कम हैं। यह Virus उतना खतरनाक नहीं है इसलिए ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं है। बता दें कि इस Virus का अभी तक कोई Vaccine नहीं बना है, इसलिए यदि किसी को MonkeyPox हुआ है तो उससे दूर रहना ही सबसे अच्छा उपाय है। खास तौर से Animals से दूर रहें तो इस Disease से बचा जा सकता है।

Leave a Reply