SCO vs AUS 2nd T20 News l Australia और Scotland के बीच दूसरे T20 मुकाबले में Josh Inglis का धमाकेदार Shatak देखने को मिला। इसके साथ ही Australia (SCO vs AUS 2nd T20) ने दूसरे T20 में Scotland को 70 Runs से हराकर Series पर 2-0 से कब्जा जमा लिया। फिलहाल Series का आखिरी और तीसरा T20 मैच खेला जाना बाकी है। दूसरे T20 में Australia ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 Wickets के नुकसान पर 196 Runs बनाए। इसके जवाब में Scotland की टीम 126 Runs पर ढेर हो गई।
Josh Inglis का धमाकेदार Shatak
Scotland के खिलाफ दूसरे T20 मैच में Australia ने पहले बल्लेबाजी की। पिछले मैच के हीरो Hedd इस मैच में Zero साबित हुए। वे पहले ही Ball पर बिना कोई Run बनाए आउट हो गए। Toss हारने के बावजूद Australia ने अपने 20 Overs में 4 Wickets खोकर 196 Runs बनाए। इसमें Josh Inglis का धमाकेदार Shatak शामिल रहा। Inglis ने 49 Balls पर 103 Runs की पारी खेली। इस पारी में उनके Bat से 7 चौके और उतने ही Sixes निकले। उनके अलावा Cameron Green ने 29 Balls पर 36 Runs बनाकर टीम के Score को 200 Runs के करीब पहुंचा दिया।
Australia ने 70 Runs से जीती जीत
इस मैच में Scotland के गेंदबाजों की एक बार फिर जमकर धुनाई हुई। लेकिन इसके बावजूद Australia की टीम 200 Runs का Score नहीं बना पाई। इसके बाद Australia के गेंदबाजों ने Scotland का बुरा हाल कर दिया। Scotland की पूरी टीम 16.4 Overs में सिर्फ 126 Runs पर ढेर हो गई। Scotland की तरफ से Brandon McMullen ने 59 Runs की पारी खेली। जबकि Australia की तरफ से Marcus Stoinis ने सबसे ज्यादा 4 Wickets चटकाए।