ENG vs SL 3rd Test News: जो रूट की पारी रही फीकी, कप्तान ओली पॉप का धमाकेदार शतक

ENG vs SL 3rd Test News l इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन इस टेस्ट मैच (ENG vs SL 3rd Test) में बारिश ने बाधा डाली। इसके बावजूद इंग्लैंड ने सिर्फ 44 ओवर के खेल में 221 रन बना दिए। इस मैच में सबकी निगाहें इंग्लैंड के प्रमुख बल्लेबाज Joe Root पर थीं। हालांकि, Joe Root इस पारी में कुछ खास नहीं कर सके और केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए।

कप्तान ओली पॉप ने जड़ा शानदार शतक

इंग्लैंड के लिए इस मैच में एक अच्छी खबर यह रही कि उनके स्टार बल्लेबाज Ollie Pope ने लंबी अवधि के बाद Shatak जड़ा। Pope ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपने Test करियर का छठा Shatak पूरा किया। उन्होंने पहले दिन के खेल समाप्ति तक 103 गेंदों पर 103 रन बनाए और 13 चौके और दो Sixes लगाए। फिलहाल, उनके साथ क्रीज पर Harry Brook आठ रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल समाप्ति तक तीन विकेट पर 221 रन बनाए।

बेन डकेट ने खेली 86 रनों की पारी

इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस हारकर पहले Batting की। पहले दिन खराब मौसम के चलते सिर्फ 44 ओवर का खेल ही पूरा हो पाया। इस दौरान इंग्लैंड के लिए Ollie Pope के अलावा Ben Duckett ने भी शानदार बल्लेबाजी की। Duckett ने T-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 79 पर 86 रन बनाए। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 Sixes लगाए।

विकेट के लिए तरसे श्रीलंका के गेंदबाज

श्रीलंका के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले Bowling का फैसला किया। लेकिन बारिश के चलते पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया। इंग्लैंड के तीन बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौटे। श्रीलंका की ओर से Lahiru Kumara ने दो सफलताएं हासिल की। जबकि Ben Duckett का अहम विकेट Milan Rathnayake ने लिया।

Leave a Reply