Udaipur News : Maholi में River में डूबने से 3 बच्चों की Death विधायक और BJP कार्यकर्ताओं ने मृतकों के Relatives से की मुलाकात

Udaipur News l ग्राम Maholi में Kyotan में डूबने से तीन बच्चों की Death होने के बाद क्षेत्रीय विधायक Hari Singh Raghuvanshi, जनपद अध्यक्ष Neetu Raghuvanshi के पति Devendra Raghuvanshi, जनपद CEO समेत BJP के कई कार्यकर्ता मृतकों के Relatives से मिलने पहुंचे।

दरअसल, मंगलवार को Kyotan River में नहाने गए एक ही परिवार के तीन बच्चों की डूबने से Death हो गई थी। घटना के बाद Chief Minister Dr. Mohan Yadav ने दुख जताया था। साथ ही मृतकों के Relatives को चार-चार लाख की Financial Assistance राशि देने की घोषणा की थी।

Vidisha में एक ही परिवार के तीन बच्चों की River में डूबने से Death हो गई। तीनों Kyotan River में नहाने पहुंचे थे। तेज बहाव में बहकर करीब 50 फीट दूर Deep Water में चले गए। तीन घंटे चली Searching के बाद उनके शव बरामद किए गए।

Leave a Reply