Bhopal News : मंत्री गोविंद सिंह का जीतू पटवारी पर बड़ा हमला: बोले- 7 महीने में Executive नहीं बना पाए, गली-गली में घूम रहे कांग्रेस Secretaries

Bhopal News | मध्य प्रदेश में चुनाव में अभी भले ही वक्त है, लेकिन सूबे में Politics चरम पर है। प्रदेश में वार-पलटवार का दौर जारी है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल और Working Style पर सवाल खड़े किए हैं। गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि जीतू पटवारी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने 7 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है, लेकिन अभी तक वह Executive का गठन नहीं कर पाए हैं। गोविंद राजपूत ने कमलनाथ पर भी जमकर कटाक्ष किया है।

प्रदेश में कांग्रेस के 4000 Vice Presidents – गोविंद सिंह

भोपाल के एक कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, “मध्य प्रदेश कांग्रेस Executive में 4000 Vice Presidents और 5000 Secretaries हैं। मेरे गृह क्षेत्र सागर में गली-गली में 100 Vice Presidents मिल जाते हैं। जीतू पटवारी अगर किसी एक को Executive में शामिल नहीं करते हैं तो दूसरे नाराज हो जाते हैं। जीतू पटवारी खुद Executive में रहे हैं। उस समय 15 General Secretaries हुआ करते थे, लेकिन अब हर जगह General Secretaries घूम रहे हैं।”

कमलनाथ को लेकर ये क्या बोले मंत्री गोविंद सिंह राजपूत?

वहीं, मध्य प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जीतू पटवारी के साथ-साथ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व PCC Chief कमलनाथ पर जमकर तंज कसा। उन्होंने कहा, “कमलनाथ के बाद से ही प्रदेश में कांग्रेस का पूरा सिस्टम डांवा डोल है। पूर्व सीएम कमलनाथ के PCC Chief रहते ही मध्य प्रदेश कांग्रेस की मौजूदा Executive का गठन हुआ था।”

7 महीने पहले अध्यक्ष बने थे जीतू पटवारी

बता दें कि, 2023 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बुरी हार के बाद PCC Chief की कमान कमलनाथ से लेकर जीतू पटवारी को सौंप दी गई थी। विधानसभा चुनाव में 230 में से कांग्रेस को मात्र 66 सीटें मिली थीं और एक सीट भारत आदिवासी पार्टी ने जीती थी। उसके बाद जीतू पटवारी को जिम्मेदारी दी गई ताकि वह मध्य प्रदेश में कांग्रेस को फिर से जिंदा करें।

Leave a Reply