Indore News : इंदौर Cyber Crime: PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर Cyber Fraud, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती

Indore News | मध्य प्रदेश के इंदौर में पीएम आवास योजना और पीएम किसान सम्मान निधि योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर Cyber Fraud का मामला सामने आया है। सरकार की ओर से जरूरतमंदों के लिए कई Schemes चलाई जा रही हैं, लेकिन Cyber Criminals इन योजनाओं का फायदा उठाकर लोगों की मेहनत की कमाई चुरा रहे हैं। जानिए इन Shrewd Criminals से कैसे बच सकते हैं और किस तरह से ये लोग अपने जाल में फंसा रहे हैं।

पूरा मामला क्या है?

इंदौर के Additional DCP राजेश दंडोतिया ने कहा, “Crime Branch द्वारा संचालित Cyber Cell को सरकारी योजनाओं के नाम पर Cyber Fraud की 7 शिकायतें मिली हैं। इन योजनाओं के नाम पर लोग लाखों रुपए गंवा बैठे हैं। WhatsApp पर इन दिनों एक Message आ रहे हैं। इस Message में पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने की जानकारी वाले Messages Forward किए जा रहे हैं। इसमें एक APK File भी होती है। इस पर क्लिक करने पर एक Form खुलता है। इस Form में Name, Address, Mobile Number, Bank Account की जानकारी मांगी जाती है।”

शातिर ऐसे बना रहे शिकार

Additional DCP ने बताया, “Message आने के बाद किसी Number से Phone कर बताया जाता है कि आपने पीएम आवास योजना एवं पीएम किसान सम्मान निधि के लिए Apply किया है। आपके Bank Account में योजना का पैसा आ गया है। Victim द्वारा मना करने पर Account Check करने के बहाने Shrewd Fraud UPI App खुलवाते हैं। फिर इस तरह से Account से Online Transaction के जरिए Shrewd Money Transfer कर लेते हैं। इस तरह से पल भर में लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं।”

PM आवास और किसान सम्मान निधि के नाम पर Fraud, बरतें ये सावधानी

Cyber Crime से बचने के लिए Police लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। बावजूद इसके लोग आए दिन Shrewd Scammers के झांसे में आकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं। ऐसे में सावधानी में ही भलाई है। आइए जानते हैं आखिर Shrewd Scammers से कैसे बच सकते हैं:

  • पीएम आवास और किसान योजना नाम से एक Application पर APK Link Viral हो रही है।
  • APK Link पर भूलकर भी न करें क्लिक, वरना हो सकते हैं Fraud का शिकार।
  • APK Link पर क्लिक करते ही Phone और SIM Hack कर Shrewd Criminals Phone को अपने Control में ले लेते हैं।
  • अनजान Link, Application या Message पर न तो क्लिक करें और न ही दूसरों को Forward करें।
  • Cyber Fraud का शिकार होने पर तुरंत Cyber Helpline Number 1930 पर Call करें या Website पर Complaint करें।
  • प्रधानमंत्री आवास और किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाने के लिए Official Website का ही इस्तेमाल करें।

Leave a Reply