Shivpuri News | शिवपुरी शहर के वार्ड 35 और 29 में नगरपालिका की टीम ने आज Encroachment हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत नालियों पर किए गए Encroachments और राजस्व भूमि पर कब्जा किए गए Stalls को हटाया गया। इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका के Amle के साथ पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।
Encroachment हटाने की कार्रवाई
Sources के अनुसार, आज नगरपालिका की टीम JCB के साथ वार्ड में पहुंची। टीम ने प्रेम नारायण श्रीवास्तव के घर से लेकर काली माता मंदिर तक Encroachment हटाया। इस दौरान प्रेम नारायण श्रीवास्तव और अन्य तीन Stalls को हटाया गया। करीब 20 घरों ने नालियों पर Encroachment कर Construction कर रखा था, जिसे JCB की मदद से हटाया गया।
Junk Shouchalay को हटाया गया
इसके अतिरिक्त, एक छज्जे पर Encroachment कर बनाए गए Shouchalay को भी हटाया गया। यह Shouchalay जर्जर हो चुका था और कभी भी जमींदोज हो सकता था। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत नगर पालिका में दर्ज कराई थी। आज Amle द्वारा जर्जर Shouchalay को हटाने की भी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका के Encroachment हटाओ दल के प्रभारी की टिप्पणी
नगर पालिका के Encroachment हटाओ दल के प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वार्ड में लोगों ने अपने घरों के बाहर नालियों पर Encroachment कर रखा था। जिससे नालियों की सफाई नहीं हो पा रही थी और वार्ड में गंदगी फैल रही थी। बारिश के दौरान पानी नाली की जगह सड़कों पर बहने लगता था। इसकी शिकायतें नगर पालिका में दर्ज कराई गई थीं।
आज मौके पर पहुंचकर टीम ने Encroachment हटाया। बता दें कि इस कार्रवाई का कुछ लोगों ने विरोध भी किया है। उनके द्वारा नगर पालिका के अमले पर आरोप लगाए गए हैं कि वे कुछ लोगों के संगठित कर अतिक्रमण नहीं तोड़ने के आरोप में हैं।