Jammu-Kashmir News | Jammu-Kashmir में Assembly Election के लिए National Conference (NC) ने 27 August को अपनी दूसरी List जारी की। इस List में 32 नाम शामिल हैं। पूर्व Chief Minister उमर अब्दुल्ला Ganderbal से और Tanvir Sadiq Zadibal Seat से Election लड़ेंगे।
Party ने 26 August को 18 Candidates Declared किए थे। अब तक Party ने 50 Candidates का ऐलान किया है। अभी एक Seat का Announcement बाकी है।
State में NC और Congress का Alliance है। 90 Seats में से National Conference को 51 और Congress को 32 Seats पर Election लड़नी हैं। 5 Seats पर Friendly Fight होगी। 2 Seats CPI (M) और Panthers Party को दी गई हैं।
State में 18 September, 25 September और 1 October को Elections होंगे। Result 4 October को आएगा।
National Conference की 18 Candidates की पहली List…
राहुल ने कहा था- Alliance तभी, जब Workers को Respect मिलेगी Congress President Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi 21 August की Evening को Srinagar पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने National Conference के साथ Alliance और Seat Sharing को लेकर Meeting की। Rahul ने 22 August को Workers से कहा था कि Jammu-Kashmir Election में Alliance तभी होगा, जब Congress के सभी Workers को Respect मिलेगी।
इसके अलावा Congress President Mallikarjun Kharge ने कहा था कि अगर हमने Jammu-Kashmir का Election जीत लिया तो पूरा देश हमारे कब्जे में होगा।
Congress और National Conference (NC) की Meeting 22 August को Srinagar में हुई। Congress की 9 Candidates की पहली List…
Jammu-Kashmir में तीन Phases में Voting, 4 October को Result आएगा Election Commission ने 16 August को Jammu-Kashmir Assembly Election की Dates का Announcement किया था। State में तीन Phases में Voting होगी। यहां Assembly की कुल 90 Seats हैं। Majority का Number 46 है।
2014 में हुए थे आखिरी Assembly Elections Jammu-Kashmir में आखिरी बार 2014 में Assembly Elections हुए थे। तब BJP और PDP ने Alliance Government बनाई थी। 2018 में Alliance टूटने के बाद Government गिर गई थी। इसके बाद State में 6 Months तक Governor Rule (उस समय Jammu-Kashmir Constitution के अनुसार) रहा। इसके बाद Presidential Rule लागू हो गया।
Presidential Rule के बीच ही 2019 के Lok Sabha Elections हुए, जिसमें BJP भारी बहुमत के साथ Center में लौटी। इसके बाद 5 August 2019 को BJP Government ने Article-370 खत्म करके State को दो Union Territories (Jammu-Kashmir और Ladakh) में Divide कर दिया था। इस तरह Jammu-Kashmir में 10 Years बाद Assembly Election हो रहे हैं।
Jammu-Kashmir में 10 Years बाद हो रहे Assembly Election के लिए BJP ने Monday को Candidates की 3 Lists जारी की। पहली List Morning 10 बजे आई। इसमें तीन Phases के 44 Candidates के नाम थे, लेकिन इसे थोड़ी ही देर में Delete कर दिया गया। 2 Hours बाद 12 बजे एक और List आई, इसमें सिर्फ First Phase के 15 Candidates के नाम थे। इसके बाद 2 बजकर 45 Minutes पर एक और List आई। इसमें सिर्फ एक नाम था।