Kolkata News | Kolkata में Trainee Doctor के Rape-Murder को लेकर मंगलवार (27 August) को Students और State Employee Organizations का प्रदर्शन जारी है। पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच नबन्ना अभिजान March निकाल रहे हैं।
नबन्ना, West Bengal Government का Secretariat है, जहां Chief Minister, Minister और Officers के Offices हैं। Protesters की Rally दोपहर करीब 12.45 बजे शुरू हुई। विरोध कर रहे लोगों ने हावड़ा से लगे संतरागाछी में बैरिकेडिंग तोड़ दी। इसके बाद Police ने Lathicharge किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू Gas के गोले छोड़े और Water Canon का Use भी किया।
Police ने Violence का हवाला देते हुए Protesters की Rally को Non-Legal करार दिया। वहीं, Police की Action में कई Protesters Injured हुए हैं।
Protesters को नबन्ना (Secretariat) जाने से रोकने के लिए 7 रास्तों पर तीन Layer में 6 हजार की Force तैनात है। 19 Points पर बैरिकेंडिंग और 21 Points पर DCP तैनात किए गए हैं। हावड़ा Bridge बंद कर दिया है। Surveillance के लिए Drone की मदद ली जा रही है।
राज्य Secretariat नबन्ना के पास BNS की धारा 163 (CrPC की धारा 144) लगा दी गई है। यहां एक साथ 5 से ज्यादा लोग नहीं जुटेंगे। इसके अलावा यहां Crane के जरिए Heavy Containers भी Roads पर रखे गए हैं, ताकि Protesters आगे न बढ़ पाएं।
8 August की रात को आरजी कर Medical College और Hospital में Trainee Doctor का Rape-Murder हुआ था। 9 August की सुबह Doctor की Body मिली। इसके बाद देशभर के Doctors सड़क पर उतर आए थे। Supreme Court की Appeal के बाद कई Hospitals के Doctors ने Strike Cancel कर दी। हालांकि, Protest का दौर जारी है।