Satna School Bus Accident News | स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2024 Program) के मौके पर Satna में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बच्चे Independence Day समारोह में शामिल होने जा रहे थे जब उनकी Bus पलट गई। इस दुर्घटना में कई बच्चे घायल हो गए हैं। बस के पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल बच्चों को तुरंत Nagod Community Health Center ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद Police की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई है।
सतना में तेज रफ्तार का कहर
Police से मिली जानकारी के अनुसार, Satna जिले के Nagod थाना क्षेत्र में परसमनिया पठार के गुढ़ा गांव के पास तेज रफ्तार Mini Traveler Bus (Bus Number- MP 19 P 1201) अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि बाल ज्ञान मंदिर स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। लेकिन, तेज रफ्तार होने के चलते Driver बस से नियंत्रण खो बैठा। देखते ही देखते बस पलट गई।
बस के दस्तावेज पूरे नहीं!
वहीं, SDM एपी द्विवेदी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा, ”परसमनिया पठार के गुढ़ा गांव के पास बाल ज्ञान मंदिर स्कूल की Mini Bus पलट गई। बस में लगभग 13 बच्चे सवार थे, जो हादसे का शिकार हुए हैं। सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए Hospital में भर्ती कराया गया है। प्रथम दृष्टया दुर्घटनाग्रस्त बस के दस्तावेज पूरे नहीं हैं। Transport विभाग के द्वारा इसकी जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।”