Indore News : Pakistani Hacker ने Indore के Student की Contact List Hack कर मांगे 35 Lakh, Doctor Couple और 4 अन्य की Edited Photos Viral

Indore News | Indore में 24 वर्षीय Engineering Student ऋषि वाजपेयी और उनके जानने वाले Doctor Couple सहित चार अन्य लोगों की Edited Photos Viral की गईं। Hacking का यह मामला तब सामने आया जब एक Pakistani Number से ऋषि को Call आई और 35 Lakh रुपये की Demand की गई। रुपये नहीं देने पर Hacker ने ऋषि और उनके परिचितों के Photos Edit कर, उन्हें अश्लील बना कर उनके Contact List के सभी Numbers पर भेज दिया। इसकी शिकायत Police Commissioner राकेश गुप्ता से गुरुवार को की गई।

Loan के नाम पर मांगे पैसे

16 August को, ऋषि को Pakistan के एक Number से WhatsApp Call प्राप्त हुआ। Police का नाम देखकर ऋषि ने Call उठाया, जहां Caller ने कहा, “ऋषि, तुमने 35 Lakh रुपये का Loan लिया था, अब तक क्यों नहीं चुकाया? Settlement के लिए 280 UK Pound (करीब 20 हजार रुपये) दे दो, बाकी पैसे बाद में दे देना।” ऋषि ने कोई Loan लेने से इनकार किया और Call Disconnect कर दिया।

Leave a Reply