Jharkhand News | करीब 9 साल पहले, 2015 की बात है। Graduation पूरा करने के बाद मैंने Jharkhand CGL Exam के लिए फॉर्म भरा। जिस दिन Prelims Result जारी होना था, मैं सुबह से ही नहा-धोकर Village के इकलौते Internet Café में पहुंच चुका था। Result देखा तो खुशी से उछल पड़ा, लेकिन इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये खुशकिस्मती नहीं, बल्कि बदनसीबी थी। आज 9 साल बीत चुके हैं, और अब भी Mains Exam का इंतजार कर रहा हूं। इन 9 सालों में 5 बार Exam की Date आई। हर बार Fee भरी, लेकिन हर बार Exam Cancel हो गया।
इसी साल 28 January और 8 February को आखिरकार Paper हुआ। मैं Paper देकर Koderma से Ranchi लौट रहा था। दोस्तों के साथ Paper पर Discussion चल रही थी। इसी दौरान मैंने यूं ही JSSC की Website खोल ली। वहां एक Notice लगा था—Paper Leak हो गया है और Exam Cancel हो गया है।
27 साल के Chandan Kumar अपनी कहानी सुनाते हुए भावुक हो जाते हैं। उनके हाथों में Degrees और Jharkhand CGL Recruitment Notification के कागज हैं। इन्हीं कागजों में एक Court Notice भी है, जो Paper Leak का विरोध करने के चलते उन पर दर्ज हुए मुकदमे का है। JSSC Office पर धरना देने के कारण Chandan पर 13 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
‘मेरी उम्र 18 से 27 हो गई है इस एक Recruitment के इंतजार में। अब लगता है कि पूरी जिंदगी ही इस Paper Leak की भेंट चढ़ गई।’
Paper Leak के चौथे Episode के लिए मैं Ranchi पहुंची, जहां मेरी मुलाकात Chandan Kumar से हुई। छोटे से कमरे में एक तरफ Folding Bed और दूसरी तरफ Kitchen था। बीच में उनकी Books और Newspapers बिखरे हुए थे। मेरे आने पर उन्होंने एक कोना साफ किया और मुझे बैठने का इशारा किया।
Chandan के पिता Farmer हैं। घर पर एक Sister है, जिसकी शादी पैसों की कमी के कारण रुकी हुई है। एक अच्छे घर में रिश्ता तय हुआ था, लेकिन खर्च के कारण बात रुक गई। Chandan घर की बातें ज्यादा नहीं करते। पूछने पर भी वह झिझकते हैं और कोई जवाब नहीं देते। मुझे अपने Documents दिखाते हुए कहते हैं, ‘मैंने 3 अलग-अलग Subjects में Masters किया है। CTET और UGC NET Qualified हूं। Graduation के बाद से ही Government Jobs की तैयारी कर रहा हूं, पर Exam ही नहीं हो रहा है।’
2015 में Graduates के लिए Officer की 1150 Vacancies निकली थी। मैंने एक हजार रुपए की Fee देकर Form भरा। अगले साल Prelims Exam हुआ, जिसमें मेरा Selection हो गया। लेकिन Mains Exam से ठीक 8 दिन पहले Paper Cancel कर दिया गया। फिर 2017, 2019, और 2022 में Re-Exam के Notices जारी हुए। हर बार Fee भरी, लेकिन हर बार Exam Cancel हो गया। मैं इस उम्मीद में तैयारी करता रहा कि देर से ही सही, Exam तो होगा ही। लेकिन 16 December 2021 को Jharkhand में Niyojan Policy लागू हो गई और पहले से चल रही सभी Recruitments रद्द कर दी गईं।