Shivpuri News | “हर घर तिरंगा अभियान” के तहत मंगलवार को शिवपुरी पुलिस द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान लोगों को हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी और पुलिस Superintendent शिवपुरी अमन सिंह राठौड के नेतृत्व में शहर में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। रैली की शुरुआत Madhav चौक से कलेक्टर और पुलिस Superintendent द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई।
रैली Madhav चौक से शुरू होकर Court रोड, Hospital चौक, अग्रसेन चौक, Rajeshwari रोड, और Gurudwara चौक होते हुए पुनः Madhav चौक पर समाप्त हुई।
तिरंगा रैली में पुलिसकर्मी देशभक्ति गानों पर खुद को रोक नहीं सके। इस दौरान उनके कदम थिरकने लगे। रैली में Additional Police Superintendent संजीव मुले, नगर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव चतुर्वेदी, रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती, कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे, देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र मावई, Physical प्रभारी नवीन यादव, Traffic प्रभारी धनंजय शर्मा, और शहर के सभी थाना व पुलिस लाइन का बल मौजूद था।
SDOP पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा खनियाधाना कस्बे में तथा थाना इंदार, बामौरकलां, गोवर्धन, गोपालपुर, बदरवास, अमोला, सतनवाड़ा, पोहरी, रन्नौद, सिरसौद, और बैराड़ में भी तिरंगा रैली का आयोजन किया गया।