Ujjain News : शनिवार भस्म आरती दर्शन भगवान महाकाल को हनुमान जी के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार

Ujjain News | विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के भस्म आरती के दौरान मंदिर के कपाट खोले गए। सबसे पहले Assembly मंडप में वीरभद्र जी के कान में Swasti वाचन कर Bell बजाकर भगवान से Permission लेकर Assembly मंडप वाले Silver पट खोले गए। भगवान का श्रृंगार उतार कर पंचामृत पूजा के बाद Camphor आरती की गई। जल से भगवान महाकाल का Abhishek करने के बाद Milk, Dahi, Ghee, Shakkar, Honey और फलों के रस से बने पंचामृत से पूजा की गई।

भगवान महाकाल के मस्तक पर Crown अर्पित कर हनुमान जी के स्वरूप में दिव्य श्रृंगार किया गया। भगवान महाकाल को Silver चंद्र और आभूषण अर्पित कर Bhang, Chandan, Dryfruits और भस्म चढ़ाई गई। Sheshnag का Silver Crown, Silver की मुण्डमाल और Rudraksha की माला के साथ-साथ सुगंधित Flowers से बनी माला धारण की भगवान महाकाल ने। फल और मिठाई का Bhog लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। Maha Nirvani Akhada की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से Sakar रूप में दर्शन देते हैं।

Leave a Reply