Shivpuri News | जिले के पोहरी के केदारेश्वर धाम में शनिवार शाम 4 बजे नदी में अचानक उबाल आने के कारण 8 लोग फंस गए। शनिवार रात 6 घंटे की सर्चिंग के बाद, SDRF की टीम ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। घटना की सूचना मिलते ही पोहरी के SDOP सुजीत सिंह भदौरिया ने Police बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। अब सभी फंसे लोग सुरक्षित बाहर आ चुके हैं।
जानकारी के अनुसार, शिवपुरी के Physical थाना क्षेत्र के कमलागंज, Physical और सईसपुरा के निवासी बल्लू खटीक, अरविंद खटीक, संजय खटीक, अनिल बाथम, सोनू नामदेव, अजय शाक्य और एक पंडित 3 अगस्त को दोपहर 12 बजे शिवपुरी से पोहरी कस्बे में स्थित केदारेश्वर धाम पर कथा कराने के लिए गए थे। दिन भर सभी लोग मंदिर पर ही रहे।
इस दौरान क्षेत्र में हुई तेज बारिश के चलते मौसमी नदी में उबाल आ गया था। करीब चार बजे सभी लोग पूजा-अर्चना के निपटने के बाद मंदिर से निकले, तब तक नदी में उबाल आ गया था। इसके चलते सभी लोग मंदिर में ही फंसकर रह गए थे। मंदिर पर फंसे लोगों की सूचना मिलते ही Police ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया था। और सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया।
घटना की सूचना के बाद पोहरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने भी इस मामले में एक Video जारी कर कहा कि वह केदारेश्वर धाम में फंसे 8 लोगों के लिए चिंतित हैं। उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से इस मामले में चर्चा की थी। साथ ही उन्होंने SDRF की टीम के अधिकारियों से भी बात की थी।