Shivpuri News : Ludhavali की सड़क खराब – Minister से भूमि पूजन करवाने के बाद भी निर्माण कार्य अधूरा, वार्डवासी परेशान

Shivpuri News | Shivpuri नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 17 की मुख्य सड़क का निर्माण भूमि पूजन के बाद भी नहीं हो सका है। लगभग 3500 वोटिंग वाले इस वार्ड में BJP पार्षद होने के बावजूद ट्रिपल और फोर्थ इंजन की सरकार काम नहीं कर रही है। नगर परिषद के चुनाव हुए दो साल का वक्त गुजर चुका है, लेकिन इस वार्ड में एक भी CC सड़क नहीं डाली गई है।

Ludhavali में Gopal चक्की से लेकर Patali Hanuman मंदिर तक CC सड़क स्वीकृत हुई थी। इस सड़क का बकायदा तात्कालीन कैबिनेट Minister एवं Shivpuri विधायक Yashodhara Raje Scindia भूमि पूजन भी कर चुकी हैं। इसके बावजूद अब तक इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है।

Ludhavali के निवासी Nitesh Puri ने बताया कि वार्ड क्रमांक 17 का मुख्य मार्ग है और लगभग सभी वार्डवासियों का गुजरना होता है। इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं, और बारिश में इन गड्ढों में पानी भरने से राहगीर गिरकर घायल भी हो रहे हैं। बच्चों को हर रोज School जाने में परेशानी होती है। इसकी कई शिकायतें पार्षद सहित नपा अध्यक्ष से की जा चुकी हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

वार्ड क्रमांक 17 के BJP पार्षद Raja Yadav का कहना है कि उनके वार्ड में सड़क डाली जानी थी। ठेकेदार ने CC सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया था, लेकिन उसने काम रोक दिया। ठेकेदार का कहना था कि वार्ड 25 की दो सड़क और वार्ड 15 की एक सड़क का भुगतान न होने के कारण उसने काम बंद कर दिया है।

Leave a Reply