Paris Olympic News | Indian Wrestler Vinesh Phogat ने Paris Olympics में Disqualified होने के बाद Wrestling से Retirement का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार सुबह 5.17 बजे X पर एक पोस्ट में लिखा- “मां Wrestling मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा Wrestling 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”
Haryana सरकार का ऐलान- Olympic Silver Medalist की तरह किया जाएगा सम्मान
Haryana के CM Naib Saini ने घोषणा की है कि राज्य सरकार Vinesh को Olympic Silver Medal जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही सम्मान-इनाम देगी।
Disqualification के खिलाफ अपील भी की
Vinesh ने Retirement के ऐलान से पहले बुधवार रात अपने Disqualification के खिलाफ अपील दायर की है। उन्होंने Court of Arbitration for Sports से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से Silver Medal दिया जाए। Vinesh ने पहले Final खेलने की मांग भी की थी। फिर उन्होंने अपील बदली और अब संयुक्त रूप से Silver दिए जाने की मांग की।
7 August को Vinesh का वजन उनकी तय Category 50kg से 100 Gram ज्यादा निकला। इसके बाद Olympic Association ने उन्हें Freestyle महिला Wrestling के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।
Olympics से बाहर होने के बाद Vinesh की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें Hospital में भर्ती कराया गया। Coach Virendra Dahiya उनसे मिलने पहुंचे तो Vinesh ने उनसे कहा- ‘किस्मत खराब थी कि हम Medal से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’
प्रधानमंत्री Narendra Modi ने भी Indian Olympic Association की अध्यक्ष PT Usha से कहा था कि वे Wrestler की मदद के तरीके तलाशें। PM ने Usha से इस मामले में विरोध दर्ज कराने को भी कहा था।
Social Media में Vinesh Phogat की यह तस्वीर Viral है। कहा जा रहा है कि Olympics से बाहर किए जाने के बाद Vinesh बेहद निराश हो गई थीं। Paris के Hospital में भर्ती Vinesh Phogat से मुलाकात करतीं Indian Olympic Association की President PT Usha।
Doctors बोले- वजन घटाने के लिए रातभर Exercise करती रहीं
Indian Olympic Team के Doctor Dinshaw Poudiwala ने Statement जारी करके बताया कि Vinesh और उनके Coach को 6 August की रात ही उनके ज्यादा वजन के बारे में पता चल गया था। इसके बाद Vinesh पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय Category में लाने के लिए Jogging, Skipping और Cycling जैसी Exercise करती रहीं।
Doctor Poudiwala ने बताया कि Vinesh ने अपने बाल और नाखून तक काट दिए थे। उनके कपड़े भी छोटे कर दिए गए थे। इसके बावजूद उनका वजन नहीं घट पाया। कुछ Media Reports में कहा गया कि Indian दल ने Vinesh को थोड़ा और समय देने की मांग की थी, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।
IOA ने कहा- रातभर कोशिशों के बावजूद वजन कुछ Gram ज्यादा रहा
Indian Olympic Association (IOA) ने कहा- यह बेहद खेदजनक है कि Vinesh Phogat को ज्यादा वजन के कारण महिला Wrestling के 50 kg Category में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। रातभर की कोशिशों के बावजूद सुबह उनका वजन 50 kg से कुछ Gram अधिक पाया गया। हम Vinesh की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। Indian दल आगे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। हम आने वाली Competitions पर फोकस करना चाहेंगे।
Olympics के Final में पहुंचने वाली पहली Indian महिला Wrestler
Vinesh 3 मुकाबले जीतकर 50 kg Wrestling Olympics के Final में पहुंचने वाली पहली Indian महिला Wrestler बनी थीं। Semifinal में उन्होंने Cuba की पहलवान Guzman Lopez को, Quarterfinal में Ukraine की Oksana Livach और Pre-Quarterfinal में World Champion Japan की Yui Susaki को 3-2 से मात दी थी।
Vinesh की जगह उनसे हार चुकी Cuba की Wrestler ने Final खेला
Vinesh को 7 August की रात करीब 10 बजे Gold Medal के लिए American Wrestler Sarah Ann Hildebrandt से मुकाबला करना था, लेकिन Olympic नियमों के मुताबिक, Vinesh की जगह Semifinal में उनसे हार चुकीं Cuba की Guzman Lopez ने Final खेला। हालांकि, यह फाइट, America की Sarah ने जीती।
Tokyo Olympics के Quarterfinal में हारीं, Rio में चोट की वजह से बाहर हुईं
Vinesh Phogat का यह तीसरा Olympic है। 2016 के Rio Olympics में वे चोट की वजह से बाहर हो गई थीं। इसके बाद 2020 के Tokyo Olympics में वे Quarterfinal में हार गई थीं। Paris Olympics में Vinesh अपना कोई मुकाबला नहीं हारी थीं। मंगलवार को Final में पहुंचने के बाद उनका एक Medal पक्का माना जा रहा था।
PM ने Social Media में लिखा- Vinesh, आप Champions की Champion
इससे पहले PM Narendra Modi ने Social Media पर लिखा- Vinesh आप Champions की Champion हो। आप India के लोगों के लिए गर्व और प्रेरणा हैं। आज का झटका दुख देता है। काश, शब्द उस निराशा की भावना को व्यक्त कर पाते जो मैं अनुभव कर रहा हूं। मैं जानता हूं कि आप चुनौतियों का डटकर मुकाबला करेंगी, ऐसा आपका स्वभाव रहा है। मजबूत होकर वापस आओ। हम सब आपके साथ हैं।
Vinesh आप हारी नहीं हराया गया हैं- Bajrang Punia
Tokyo Olympics के Bronze Medalist Bajrang Punia ने Vinesh के Retirement लेने पर Social Media X पर लिखा “Vinesh आप हारी नही हराया गया हैं, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेगी आप India की बेटी के साथ साथ India का अभिमान भी हो।”
Wrestling संघ के तत्कालीन अध्यक्ष Brijbhushan Singh के खिलाफ आंदोलन में शामिल थीं
Vinesh वही पहलवान हैं, जिन्होंने Indian Wrestling संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष BJP सांसद Brijbhushan Singh के खिलाफ आंदोलन छेड़ा था। महिला पहलवानों के यौन शोषण के विरोध में प्रदर्शन करने पर Vinesh को Delhi की सड़कों पर घसीटने की तस्वीरें भी Viral हुई थीं।
Paris Olympics Selection Trial को लेकर भी खूब बवाल हुआ। पहलवान Antim Panghal के Selection के चलते Vinesh को अपनी मूल Weight Category 53 Kilogram छोड़नी पड़ी और Weight घटाकर 50 Kilogram Category में आ गईं।
Final में पहुंचने पर Mahavir Phogat ने कहा था- यह Brijbhushan के मुंह पर तमाचा
Olympics से बाहर होने से पहले Vinesh के ताऊ Dronacharya Awardee Mahavir Phogat ने कहा था, ‘पहली Fight में World Champion Yui Susaki को हराकर ही Vinesh Gold Medal की दावेदार बन गई थी। इस बार पूरी उम्मीद है कि Vinesh Gold Medal लेकर आएगी। Vinesh ने जो कर के दिखाया है, यह Brijbhushan Sharan Singh के मुंह पर तमाचा है। Brijbhushan हराने के लिए पीछे लगा हुआ था, लेकिन Vinesh की मेहनत रंग लाई है।’
Vinesh Tokyo Olympics के बाद Banned हुईं, Depression झेला: Doctor बोले- Wrestling छोड़नी होगी
Olympics तक पहुंचने की उनकी ये लड़ाई काफी पहले शुरू हो गई थी। 2020 Tokyo Olympics के बाद Vinesh को Banned कर दिया गया। तब Indian Wrestling Federation के अध्यक्ष Brijbhushan Sharan Singh ने कहा था- हमने खोटा सिक्का भेजा था। बाद में पहलवानों और Brijbhushan के बीच लड़ाई Supreme Court तक पहुंच गई।
इस बीच Ban से दुखी Vinesh तानों से परेशान होकर Depression में चली गईं। Psychologist के पास गईं तो उसने कहा कि अगर Wrestling नहीं छोड़ी तो परेशानी बहुत बड़ी हो सकती है। Vinesh नहीं रुकीं, Wrestling लड़ती रहीं और तीसरे Olympics में जगह बनाई। Bhaskar Reporter Vinesh के घर पहुंचे। जाना कि Tokyo के बाद इस पहलवान ने क्या-क्या Challenges झेली और कैसे उनसे लड़ीं। Vinesh के घर से Ground Report…