Shivpuri News | Basant Vihar Colony में रहने वाले 34 साल के युवक Ravindra Singh का शव गुरुवार की शाम घर के कमरे में फांसी के फंदे पर Jhulta हुआ मिला। मौके पर पहुंची Kotwali Police ने शव को कब्जे में लेकर Marg कायम किया और Postmortem कराया।
युवक ने Suicide किन कारणों से किया, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है। Police को कोई Suicide Note भी नहीं मिला है। Ravindra Singh अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गया है।
Kotwali Police इस मामले की जांच में जुटी है और मौत के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। अभी तक Suicide की वजह अज्ञात बनी हुई है।