International News : 25 लोग Hotel में जिंदा जल गए, बचने के लिए चौथी मंजिल से कूदे-

International News | Bangladesh में हालात बेहद खराब हो गए हैं। हर जगह Loot हो रही है। जिस जेसोर के जाबिर इंटरनेशनल होटल में हम रुके थे, वहां भीड़ ने आग लगा दी। मेरे साथ मेरा भाई भी था। Hotel की चौथी मंजिल से उसने छलांग लगाई, उसका पैर टूट गया। हम किसी तरह जान बचाकर भाग निकले।

रजिउल बिजनेस के सिलसिले में बांग्लादेश गए थे, लेकिन वहां की सियासी उठापटक के बीच फंस गए। 5 August को बांग्लादेश में Sheikh Hasina के सत्ता छोड़ने के बाद देशभर में Violence हुई। शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं और उनके समर्थकों को निशाना बनाया जा रहा है। 6 August को अवामी लीग के 29 नेताओं और उनके परिवारों के शव मिले, जिनके घरों में Loot कर आग लगा दी गई।

बांग्लादेश से 65 लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर पश्चिम बंगाल के बनगांव पहुंचे। इनमें से कई जख्मी थे, किसी का पैर टूटा था तो किसी का हाथ। इनमें भारतीय और बांग्लादेशी नागरिक दोनों शामिल थे, जो Business Visa पर भारत में शरण ले चुके हैं।

ढाका की सड़कों पर लोग रातभर पहरा दे रहे हैं, बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही सड़कों पर Traffic Police नजर नहीं आ रही है।

5 August को भीड़ ने जेसोर के जाबिर इंटरनेशनल होटल में आग लगा दी। ये Five Star Hotel अवामी लीग के जनरल सेक्रेटरी और MP शाहीन चकलादार का था। इस हादसे में 25 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। Hotel में कई भारतीय भी मौजूद थे।

एक असम निवासी शाहिद अर्जित, जिनके हाथ-पैर टूट गए, ने बताया, ‘Hotel में आग लगाई गई थी, उस समय मैं अपने कमरे में था। धुआं देखकर मैंने खिड़की से नीचे कूदने का फैसला किया, जिसके चलते मेरे दोनों पैर टूट गए। अब हम इलाज के लिए Kolkata जा रहे हैं।’

बांग्लादेशी नागरिक गियाज, जो पेशे से व्यापारी हैं और शेख हसीना की पार्टी से जुड़े हैं, भी किसी तरह बचकर भारत पहुंचे। गियाज ने बताया, ‘मैं किसी तरह Hotel के गार्डन में छिपा रहा और सुबह होते ही Bengal भाग आया। वहां रुकता तो BNP के लोग मुझे मार देते।’

बांग्लादेश में Hindu Population शेख हसीना की समर्थक रही है, इसलिए यहां Hindus और मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। 6 August को जेसोर में एक Hindu परिवार के घर पर भी हमला हुआ। परिवार ने पड़ोसी के घर में छिपकर अपनी जान बचाई।

ढाकेश्वरी मंदिर की Security बढ़ा दी गई है। लगातार हो रही Violence के बीच मंदिर की सुरक्षा के लिए चार Guards तैनात किए गए हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक मसूद आलम ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, पुलिस ने Law And Order को बनाए रखने के लिए काम शुरू कर दिया है।

BSF ने करीब 1500 बांग्लादेशियों को भारत में घुसने से रोका है। ये लोग Bihar और पश्चिम बंगाल के रास्ते भारत आ रहे थे। वहीं, मेघालय की सरकार ने Border पर लगने वाले बाजारों को बंद रखने का आदेश दिया है।

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर Hindu, Buddhist, Christian Oikya Parishad के महासचिव राणा दासगुप्ता ने कहा कि भीड़ का निशाना केवल सरकारी संस्थाएं नहीं, बल्कि अल्पसंख्यक भी हैं।

Leave a Reply