Sushant Singh News : रक्षाबंधन पर बहन श्वेता ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर जताया इमोशनल दुख, लिखा- आपकी तरह मैं भी…

Sushant Singh News l रक्षाबंधन का Festival हाल ही में धूमधाम से मनाया गया। कई Celebrities ने इस खास मौके पर अपने भाई-बहन के साथ तस्वीरें शेयर कीं। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति इस बार रक्षाबंधन पर काफी इमोशनल नजर आईं। उन्होंने अपने भाई का एक पुराना Video साझा किया और एक भावुक Note भी लिखा, जिसमें उन्होंने प्रार्थना की कि सुशांत जहां भी हों, खुश रहें।

वीडियो में सुशांत की बातें वीडियो में आप देख सकते हैं कि सुशांत एक Award Show में कह रहे हैं कि एक अच्छा Artist बनना कठिन है और उससे भी ज्यादा कठिन है एक अच्छा इंसान बनना। उनका सपना था कि वह दोनों ही गुण प्राप्त करें, और यह सब करने से पहले पूरा करना चाहते थे।

श्वेता ने भाई के कदम पर चलने की इच्छा जताई इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, ‘हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई। आप सिर्फ बेहतरीन Artist नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी हैं। आपने कितने लोगों के दिलों में प्यार भरा है, इसका कोई हिसाब नहीं। मैं भी आपकी तरह बनना चाहूंगी और आपकी राह पर चलकर दुनिया में प्यार और खुशी बांटना चाहूंगी।’

केदारनाथ यात्रा पर भाई का एहसास हाल ही में श्वेता ने Kedarnath की यात्रा की थी और इस दौरान की कई Photos शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह इस यात्रा पर अपने भाई को करीब महसूस कर रही थीं। श्वेता ने लिखा कि यह दिन उनके लिए काफी इमोशनल था। जैसे ही वह Kedarnath पहुंचीं, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे।

Leave a Reply