Shivpuri News : शिक्षिका से Plot के नाम 11 लाख रुपए की ठगीके साथ नामांतरण भी हुआ, जब निर्माण कराने पहुंची तो नहीं मिली जगह, मामला दर्ज

Shivpuri News | शिवपुरी शहर की शासकीय शिक्षिका के साथ Plot के नाम पर लाखों रुपए की Fraud का मामला सामने आया है। शिक्षिका को Plot की Registry कराकर 11 लाख 35 हजार रुपए ऐंठ लिए गए। इस मामले की खास बात है कि शिक्षिका Plot का नामांतरण भी करा चुकी थी। जब अपने Plot पर मकान बनाने पहुंची तो पता चला कि उसका वहां पर कोई Plot ही नहीं है।

शक्तिपुरम कॉलोनी की रहने वाली शिक्षिका कल्पना व्यास के मुताबिक PS Hotel के पीछे रहने वाले कुलदीप शर्मा ने उसे Star Gold Hotel के पीछे Namonagar में Plot के बारे में बताया था। वह जब मौके पर Plot देखने पहुंची तो वहां पर संजय गुप्ता व राजीव गुप्ता मिले और उन्होंने वहां मुझे एक Plot दिखाकर 11 लाख 35 हजार रुपए में Registry कराने की बात कही। सौदा तय होने के बाद Registry के दौरान उसने 4,90,600 रुपए का Cheque एंव 6,35,000 रुपए Cash दे दिए थे। इसके बदले में संजय व राजीव ने Registry करवा कर भी दे दी थी साथ ही नामांतरण भी हो गया था।

शिक्षिका के मुताबिक जून 2023 में रुपए की व्यवस्था होने पर जब वह अपने Plot पर मकान बनाने पहुंची तो वहां पर किसी की Boundary हो गई थी। पूछने पर बताया गया कि वो किसी पहारिया का Plot है। इतना ही नहीं वहां पर अब कोई भी Plot नहीं है। महिला की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने संजय गुप्ता व राजीव गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply