Shivpuri News : Mahadev Temple में चोरों ने तोड़े ताले Narwar थाना पुलिस ने शुरू की जांच

Shivpuri News | Narwar कस्बे के 14 Mahadev Temple में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद Narwar थाना पुलिस ने मंदिर का Inspection कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

आज रविवार को जब कुछ लोग मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि ताले टूटे हुए थे। दो महीने पहले इस मंदिर में रहने वाले संत यात्रा पर निकल गए थे। उसके बाद से मंदिर में कोई नहीं रुकता था। पूजा करने के बाद Pujari भी मंदिर छोड़कर चला जाता था।

चोरों ने इस मौके का फायदा उठाया और मंदिर तथा संत के कमरे के ताले तोड़ दिए। फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि मंदिर से क्या सामान चोरी हुआ है। संत के आने के बाद ही इस बात का खुलासा होगा। Police ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply