Shivpuri News | जिले की करैरा Police ने 4 लाख रुपए की स्मैक के साथ एक आरोपी को Arrest किया है। आरोपी स्मैक की खेप को बेचने के लिए आया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया है।
15 अगस्त को Informer की सूचना पर की गई कार्रवाई
करैरा थाना प्रभारी विनोद सिंह छावई ने बताया कि 15 अगस्त को Informer से स्मैक बेचने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद पुलिस ने रमगढा तिराहा के पास फतेहपुर Village में छापा मारा। इस दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली गई। पुलिस को आरोपी के पास से 20.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
आरोपी ने अपना नाम दौलत सिंह रावत उर्फ बब्बी पुत्र घनसुंदर रावत (25) बताया। वह करैरा थाना क्षेत्र के फतेहपुर Village का निवासी है।