Manu Bhaker News : मनु भाकर की इच्छा Sachin Tendulkar, MS Dhoni और विराट कोहली से मिलना चाहती हैं, Usain Bolt का भी लिया नाम

Manu Bhaker News l भारत को Paris Olympics-2024 में दो Medals दिलाने वाली युवा निशानेबाज मनु भाकर ने उन खिलाड़ियों के नामों का खुलासा किया है जिनसे वह मिलना चाहती हैं और समय बिताना चाहती हैं। 22 साल की मनु ने इसमें तीन भारतीय Cricketers और एक विदेशी Athlete का नाम लिया है। मनु ने कहा है कि वह Sachin Tendulkar, MS Dhoni और Virat Kohli के साथ एक दिन का समय बिताना पसंद करेंगी। मनु ने इन तीनों के अलावा Jamaica के दिग्गज Runner Usain Bolt का भी नाम लिया है।

मनु ने Paris Olympics-2024 में दो Bronze Medals जीते थे। इसी के साथ वह एक Olympics में दो Medals जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गई थीं। इसके अलावा वह देश के लिए दो Olympics जीतने वाली तीसरी Athlete बनी थीं।

यह भी पढ़ें- Training में एक दूसरे की टांग खींचते थे मनु और Sarabjot, कम समय में अभ्यास कर देश को दिलाया Medal

ये है वजह

मनु ने हाल ही में Cosmopolitan India को Interview दिया जिसमें उनसे पूछा गया कि वह किस Sports Person के साथ पूरा एक दिन बिताना चाहेंगी? इस पर मनु ने कहा, “मैं कुछ अपने फेवरेट Players के नाम लूंगी। Usain Bolt उनमें से एक हैं। मैंने उनकी Book कई बार पढ़ी है और मैं उनके सफर को जानती हूं। मैंने उनके कई Interviews देखे हैं। इसके बाद मैं भारतीय Cricketers में Sachin Tendulkar, Dhoni Sir और Virat Kohli से मिलना पसंद करूंगी। इनमें से किसी के साथ भी एक घंटा बिताना सम्मान की बात होगी।”

ब्रेक पर हैं मनु

मनु ने Paris Olympics में 10 मीटर Air Pistol Individual Event में Bronze अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने Sarabjot Singh के साथ मिलकर इसी Event के Mixed Team Competition में भी तीसरा स्थान हासिल कर Medal पर कब्जा किया था। इसी के साथ मनु एक ही Olympics में दो Medals जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनी थीं। मनु Paris में Medal की Hat-trick लगाकर एक और इतिहास रच सकती थीं, लेकिन वह 25 मीटर Air Pistol Individual Event में Medal जीतने से काफी करीब से चूक गई थीं। अब मनु तीन महीने के ब्रेक पर हैं।

Leave a Reply