PAK vs BAN : पाकिस्तान के नसीम शाह ने Rawalpindi की पिच पर भड़ास निकाली, अपने ही Board को किया निशाना

PAK vs BAN | बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले Test मैच में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसके चलते यह मैच अब Draw की ओर बढ़ता दिख रहा है। चार दिनों के खेल के बाद Rawalpindi में खेले जा रहे इस मैच में कुल 1036 रन बने हैं। इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपने ही Board पर नाराजगी जताई है। नसीम ने कहा कि तेज गेंदबाजों को पिच से वह मदद नहीं मिल रही है जितनी मिलनी चाहिए।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी छह विकेट खोकर 448 रनों पर घोषित कर दी। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए, जिसके चलते इस मैच का नतीजा निकल पाना मुश्किल लग रहा है।

‘नहीं मिली मदद’
नसीम शाह ने चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि उन्हें इस पिच पर अपनी लय हासिल करने में परेशानी हुई। नसीम ने कहा, “मैं एक साल बाद Test Cricket खेल रहा हूं। मुझे लय हासिल करने में समय लगा। जिस तरह का मौसम अभी इस समय है, यहां काफी गर्मी है। हमें विकेट से उस तरह की मदद नहीं मिली जितनी उम्मीद एक Bowling Unit के तौर पर हमने की थी।”

उन्होंने कहा, “अगर हम तेज गेंदबाजों के मुफीद पिच बनाने में सक्षम नहीं हैं तो हमें देखना चाहिए कि क्या हम Spinners के लिए मददगार पिचें बना सकते हैं। आपको घर में खेलने का फायदा उठाने की जरूरत है।”

गंभीरता से सोचना होगा
हाल के समय में पाकिस्तान में Test मैच काफी बोरिंग रहे हैं और यहां गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं मिला है। पिचें पूरी तरह से बल्लेबाजों के लिए बनाई जाती हैं। नसीम ने कहा है कि अगर Cricket को दर्शकों के लिए मजेदार बनाना है तो पाकिस्तान को इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा।

नसीम ने कहा, “लोग इतनी गर्मी में Test Cricket का लुत्फ लेने आए हैं। आपको उनका मनोरंजन करने की जरूरत है। यह नहीं होना चाहिए कि आप अपने घरेलू मैदान पर हैं और सोच रहे हैं कि यार यह काम कितना मुश्किल है। जितना आप Cricket को रोमांचक रखेंगे उतना ही अच्छा होगा। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हमें गंभीरता से सोचना चाहिए।”

Leave a Reply