MP Rajyasabha Chunav : Nomination प्रक्रिया शुरू, कांग्रेस-भाजपा में मुकाबला

MP Rajyasabha Chunav | मध्य प्रदेश में एक खाली राज्यसभा सीट के लिए Nomination की प्रक्रिया आधिकारिक रूप से आज, 14 अगस्त से शुरू हो गई है। Nomination की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है। Election 3 सितंबर को होगा। प्रशासन ने राज्यसभा चुनाव (MP Rajyasabha Chunav) के लिए प्रस्तावित Schedule जारी कर दिया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी की अधिसूचना

राज्यसभा चुनाव के Nomination, Voting और Results के लिए Notification मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दी है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मध्यप्रदेश सहित नौ राज्यों में होने वाले राज्यसभा निर्वाचन के लिए 7 अगस्त को Notification जारी की थी। अब मध्य प्रदेश में Assembly में Nomination जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

3 सितंबर को होगा चुनाव, Results भी उसी दिन आएंगे

राज्यसभा चुनाव के लिए Nomination जमा करने की शुरुआत आज से हो चुकी है जबकि आखिरी तारीख 21 अगस्त है। इसके बाद 22 अगस्त को Direction पत्रों की Scrutiny की जाएगी और 26 अगस्त तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। Election Commission की Notification (MP Rajyasabha Chunav Notification) के अनुसार Voting 3 सितंबर को सुबह 9:00 से शाम 4:00 तक होगी। उसी दिन Vote Counting होगी और Results भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने से राज्यसभा सीट खाली हुई, भाजपा की जीत की संभावना

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद बनने के चलते खाली हुई है। सिंधिया भाजपा से राज्यसभा पहुंचे थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्हें गुना लोकसभा सीट से चुनाव में उतारा गया

Leave a Reply