Ujjain News | Surat के एक भक्त ने शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर के विकास कार्यों के लिए 2 लाख 22 हजार 222 रुपए का Check दान किया। मंदिर Committee ने Donor को भगवान का प्रसाद भेंट करके उनका सम्मान किया।
शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए Surat से आए भक्त नरेंद्र चौहान ने, मंदिर के यश पुजारी की प्रेरणा से, मंदिर के चल रहे विकास कार्य के लिए 2 लाख 22 हजार 222 रुपए की राशि का Check प्रस्तुत किया। इस Check को श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक Admin मूलचन्द जूनवाल ने स्वीकार किया। Donor को भगवान महाकाल का प्रसाद और तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले भक्त भगवान महाकाल को Gold और Silver के आभूषण, पात्र, Cash राशि और अन्य सामग्री अर्पित करते हैं।