मध्य प्रदेश सरकार के PWD मंत्री राकेश सिंह के साथ हुआ Cyber Fraud

Jabalpur News l मध्य प्रदेश के वरिष्ठ BJP नेता और Cabinet मंत्री राकेश सिंह का Fake Facebook Account बनाकर कुछ Hackers ने उनके परिचितों से पैसे की Demand की। जब मंत्री राकेश सिंह को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने सभी लोगों को Alert रहने की सलाह दी। मंत्री राकेश सिंह की Social Media पर एक अच्छी Fan Following है, जिसका फायदा कुछ बदमाशों ने उठाया। Fake Account से बदमाशों ने विभिन्न बहानों से पैसे की Demand की। मंत्री ने लोगों को Cyber Fraud से सतर्क रहने की हिदायत दी है।

मंत्री ने Social Media पर दी जानकारी

Cabinet मंत्री राकेश सिंह ने अपने X Handle पर Fake Facebook Account के बारे में जानकारी साझा की है। उन्होंने Tweet कर लिखा कि किसी असामाजिक तत्व ने उनके नाम का Fake Account बनाकर पैसे की मांग की है। इस बारे में Police को भी सूचना दी गई है। उन्होंने सभी से Alert रहने की अपील की है। फिलहाल, Police इस मामले की जांच कर रही है।

MP में बढ़ रहे Cyber Crimes

मध्य प्रदेश में Cyber Crime लगातार बढ़ता जा रहा है। आरोपियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे अब नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं। कुछ दिन पहले MP सरकार के मंत्री रामनिवास रावत के साथ भी Cyber Thugs ने Call कर उनके Nephew के साथ ठगी की थी। इस मामले की शिकायत Cyber Cell में की गई है और Police इसकी जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply