Shivpuri News | समाजसेवी संस्था मणिकर्णिका के Chairperson किरण उप्पल और Secretary अनु मित्तल ने बताया कि संस्था द्वारा भारतीय संस्कृति के अनुरूप निरंतर विभिन्न सेवा Activities की जा रही हैं। वर्तमान खान-पान और Lifestyle को ध्यान में रखते हुए संस्था ने एक दिवसीय ध्यान Program का आयोजन किया।
ध्यान का उद्देश्य: आजकल के समय में समाज में लोगों को हाइपरटेंशन, डिप्रेशन जैसी कई बीमारियाँ रहती हैं, जिनके कारण व्यक्ति अपने रोजमर्रा के जीवन में परेशान रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा आयोजित ध्यान शिविर में हार्टफुलनेस शिवपुरी की संचालिका जया शर्मा और डॉक्टर साधना रघुवंशी ने उपस्थित सभी लोगों को बताया कि हमें प्रतिदिन ध्यान क्यों करना चाहिए। ध्यान करने से हमारा Mind स्थिर रहता है और जो भी Negative Energy होती है, वह बाहर निकल जाती है।
4o mini