Bhopal News | मध्यप्रदेश में मानसून एक्टिविटी के कारण भोपाल, गुना और विदिशा में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। विदिशा में सड़कों पर 2 फीट पानी भर गया है। रायसेन में भी सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ आ गई है। बाड़ी का रायसेन से संपर्क टूट गया है। बेगमगंज में स्कूली बच्चों को छोड़कर लौट रहा एक ऑटो नाले में बह गया।
प्रदेश के उज्जैन, राजगढ़ समेत कई जिलों में Light और Heavy Rain का सिलसिला जारी रहा। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में भोपाल समेत 5 जिलों में Heavy Rain का अलर्ट जारी किया है। भोपाल संभाग के सीहोर, रायसेन, राजगढ़ के अलावा आगर मालवा, सागर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर और गुना में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
मध्यप्रदेश में अब तक सामान्य 15.2 इंच Rain हो चुकी है। यह Average से 1% अधिक है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में Average से 3% ज्यादा पानी गिर चुका है, जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1% कम Rain हुई है। हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है।
भोपाल में सुबह से बारिश, बड़ा तालाब में पानी बढ़ा: 1663.30 फीट पहुंचा लेवल, कोलांस लेवल से ऊपर बह रही; 20 इंच से ज्यादा बारिश
इस मानसूनी सीजन में पहली बार पूरा भोपाल एकसाथ तरबतर हो रहा है। गुरुवार को लगभग 7 घंटे लगातार बारिश के बाद शुक्रवार सुबह से फिर पानी गिर रहा है। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज यहां Heavy Rain का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में अब तक 20 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
रायसेन के बेगमगंज में नाले में बहा स्कूल ऑटो
रायसेन जिले के बेगमगंज के खामखेड़ा खिरेटी के बीच स्कूली बच्चों को छोड़कर लौट रहा एक ऑटो पानी के तेज बहाव में बह गया। ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने लोगों से सतर्क रहने की अपील
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि फिलहाल भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, कटनी, छतरपुर, सतना में आज Heavy Rain का अनुमान है। हम सभी सतर्क हैं। अगले 4 दिनों तक पूरे प्रदेश में बाढ़ की आशंका है। सागर और कटनी में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, Relief Camps भी चलाए जा रहे हैं। सीएम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
बारना नदी में बाढ़, बाड़ी का रायसेन से संपर्क टूटा
रायसेन जिले के सुल्तानपुर में बारना नदी में बाढ़ आ गई है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। बाड़ी से सुल्तानपुर और रायसेन का सड़क संपर्क टूट गया है।
सीहोर जिले के इछावर में बारिश से सड़क बह गई
सीहोर जिले की इछावर जनपद पंचायत के ब्रिजिशनगर में तेज बारिश के कारण पुलिया के पास की सड़क बह गई। सड़क पर बड़ा गड्ढा हो गया है। इस कारण चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। यह सड़क क्षेत्र के 15 गांवों को सीहोर-भैरूंदा मुख्य मार्ग से जोड़ती है।
विदिशा के गुलाबगंज में अंडरब्रिज में तीन फीट पानी
विदिशा जिले के गुलाबगंज में शुक्रवार को एक घंटे तेज बारिश हुई। इससे गुलाबगंज के रेलवे अंडरब्रिज में तीन फीट तक पानी भर गया है। गुलाबगंज का विदिशा से सड़क संपर्क टूट गया है। पानी भरने के कारण आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। लगभग दो घंटे से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी है।
छिंदवाड़ा में दूधी नदी पर बना पुल डूबा
छिंदवाड़ा में बारिश की वजह से दूधी नदी में बाढ़ आ गई है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। सिंगोड़ी और सिंगोली बम्हनी मार्ग का संपर्क टूट गया है।
रायसेन में मेन मार्केट में 3 फीट पानी; भास्कर रिपोर्टर देव शाक्य की रिपोर्ट
रायसेन में शुक्रवार को दो घंटे तेज बारिश हुई। इससे निचली जगहों पर पानी भर गया। मुख्य बाजार में 3 फीट तक पानी भर गया है। यहां व्यापारियों ने दुकानें बंद रखी हैं। भारी वाहनों को रोकने के लिए बैरिकेड भी लगा दिए गए हैं।
सीहोर के लोधीपुरा में पुल पर पानी आने से आवाजाही बंद
सीहोर की ग्राम पंचायत लोधीपुरा में शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। गांव से होकर जाने वाली कालीपिटयार नदी पर बने रपट पर पानी आ गया है। करीब एक फीट तक पानी आने से आवागमन बंद हो गया है। गांव के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। दोपहर 12 बजे से पुल पर पानी बह रहा है। कुछ लोग जोखिम लेकर नदी पार करते दिखे।
निवाड़ी में मकान ढहा, मलबे में दबा परिवार
निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में भारी बारिश से एक मकान भरभराकर गिर गया। पति-पत्नी और दो बच्चे मलबे में दब गए। महिला और एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
रायसेन में भारी बारिश
रायसेन में 2 घंटे से तेज बारिश हो रही है। सड़कों पर डेढ़ से दो फीट तक पानी भर गया है।
टीकमगढ़ में परकुलेशन टैंक बहा
टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत मऊ बुजुर्ग में मनरेगा योजना के तहत बनाया गया परकुलेशन टैंक बारिश के पानी में बह गया। इसे चार लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। जनपद पंचायत जतारा के सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने कहा- मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
मैहर में नदी में बहा ग्रामीण
मैहर के ग्राम डूडी में देर रात रपटा पार करते समय एक ग्रामीण बह गया। अमदरा पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के टीन शेड से गिर रही पानी
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म के टीन शेड से पानी रिस रहा है। जिले में सुबह से बारिश जारी है।
भोपाल से भास्कर रिपोर्टर ईश्वर सिंह परमार बता रहे मौसम का हाल
भोपाल में रिमझिम और तेज बारिश का सिलसिला जारी है। कई इलाकों में पानी भरने लगा है। मौसम विभाग ने कुछ घंटों में Heavy Rain का अलर्ट जारी किया है।
आज इन जिलों में बारिश का अनुमान
इन जिलों में Heavy Rain का अलर्ट: भोपाल, राजगढ़, सीहोर, रायसेन के सांची और भीमबेटका, बालाघाट में आकाशीय बिजली चमकने या गिरने के साथ Heavy Rain हो सकती है।
इन जिलों में मध्यम बारिश: गुना, शाजापुर, देवास, नर्मदापुरम के पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, विदिशा के उदयगिरि में मध्यम बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हल्की बारिश: छतरपुर के खजुराहो, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर के अमरकंटक, आगर-मालवा, उज्जैन, इंदौर, हरदा, बैतूल, सागर, दमोह, अशोकनगर, श्योपुर, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, दतिया के रतनगढ़, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रतलाम के धोलावाड़, मंदसौर, टीकमगढ़, पन्ना में भी बारिश होने का अनुमान है।
नर्मदापुरम में बारिश जारी
नर्मदापुरम में सुबह 10 बजे से बारिश जारी है। एक दिन पहले भी गुरुवार को दिनभर रिमझिम और तेज बारिश होती रही। 24 घंटे में नर्मदापुरम शहर में डेढ़ इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।
भोपाल के खेत जलमग्न
भोपाल में करीब 4 घंटे तेज बारिश हुई। कटारा के खेतों में पानी भर गया है। फसल की जगह पानी ही पानी नजर आ रहा है।
रतलाम में दुकान-घरों से पानी निकाल रहे लोग
रतलाम में शुक्रवार सुबह बारिश थम गई है। कल हुई भारी बारिश से