Shikhar Dhawan News | Team India के Experienced Opener शिखर धवन ने Saturday की सुबह Cricket के तीनों Formats से Retirement का Announcement किया। उन्होंने Social Media पर एक Video Post कर यह Information दी।
धवन का Last One-Day मुकाबला 2022 में Bangladesh के खिलाफ खेला गया था। उन्हें उसके बाद से Team India में नहीं चुना गया। 2010 में पहली बार शिखर ने Australia के खिलाफ One-Day Team में अपनी जगह बनाई थी।
एक Minute 17 Seconds का Video, जिसमें सिर्फ 2 Coach का जिक्र
धवन ने 1 Minute 17 Seconds का Video Share किया। उन्होंने कहा, “नमस्कार! आज मैं एक ऐसे पड़ाव पर खड़ा हूं, जहां से पीछे मुड़कर देखने पर सिर्फ Memories नजर आती हैं और आगे देखने पर पूरा World। मेरा सपना हमेशा से India के लिए खेलना था, और वह सपना पूरा हुआ। इसके लिए मैं बहुत से लोगों का Grateful हूं, सबसे पहले मेरी Family, मेरे Childhood के Coach तारक सिन्हा जी… मदन शर्मा जी, जिनके अंडर में मैंने Cricket की बारीकियां सीखी।”