International News : Bangladesh वायलेंस Video गॉस वायरल दावा हिंदू गर्ल के हाथ पैर बांधकर चरमपंथियों ने अत्याचार किया; जानिए सच्चाई

International News | सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो Bangladesh हिंसा के नाम से शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में एक लड़की को बंधक बनाया गया है, उसके हाथ-पैर बंधे हुए हैं और मुंह पर टेप चिपका हुआ है। वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि यह बांग्लादेश का है, जहां मुस्लिम चरमपंथियों की भीड़ हिंदू लड़की पर अत्याचार कर रही है। इस वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर्स इसी दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “Bangladesh में जिहादियों के चंगुल में घिरी एक बेबस हिंदू लड़की, कोई मदद को आगे नहीं बढ़ रहा है। जल्द ही, ये दरिंदे इसे अपनी हवस का शिकार बना कर मार डालेंगे।

एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह बच्ची बांग्लादेश की हिंदू बताई गई है। चरमपंथियों ने हिंदू होने के कारण इसका अपहरण कर हाथ-पैर बांध दिए, और मुंह पर टेप चिपका दिया। नया बांग्लादेश, नया लोकतंत्र।

वगिशा पांडे नाम की यूजर ने लिखा, “बांग्लादेश में हिंदू लड़कियों के साथ क्या हो रहा है? हाथ-पैर बांधकर, मुंह पर टेप लगाकर उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।

वायरल वीडियो का सच

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को Google पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ी एक पोस्ट JnU Short Stories नाम के पेज पर मिली।

पेज पर वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “आपकी अफवाहों के कारण लड़की आज शॉक झेल रही है। यह लड़की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी 2021-22 की एक साधारण छात्रा है। यह वीडियो एक प्ले का सीन है, लेकिन कुछ लोग इसे आंदोलन के नाम से शेयर कर रहे हैं। यह सब देखकर लड़की सदमे में जी रही है।”

पड़ताल के दौरान हमें बांग्लादेश की एक न्यूज वेबसाइट पर इससे जुड़ी खबर भी मिली।

वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

वेबसाइट के मुताबिक, यह वीडियो बांग्लादेश की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी का है। दरअसल, 16 मार्च 2024 को जगन्नाथ यूनिवर्सिटी की छात्रा फेरूज सादफ अवंतिका ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में यूनिवर्सिटी के फैकल्टी पर सवाल उठाए गए थे।

इस मामले के कुछ दिनों बाद, अवंतिका की याद में यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों ने एक आर्ट परफॉर्मेंस आयोजित की थी। वायरल वीडियो उसी आर्ट परफॉर्मेंस का है। वीडियो में देखी जाने वाली छात्रा का नाम त्रिशा है। वेबसाइट पर हमें इस आर्ट परफॉर्मेंस की कई अन्य फोटो भी मिलीं।

खबर में मौजूद आर्ट परफॉर्मेंस की फोटो।

वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट और आर्ट परफॉर्मेंस की फोटो देखने पर साफ होता है कि वायरल वीडियो आर्ट परफॉर्मेंस का ही है, जिसे सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट और आर्ट परफॉर्मेंस की फोटो का कंपैरिजन।

स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो बांग्लादेश की हिंदू लड़की पर हुए अत्याचार का नहीं, बल्कि बांग्लादेश की जगन्नाथ यूनिवर्सिटी में हुई आर्ट परफॉर्मेंस का है।

Leave a Reply