Helicopter से शिवपुरी के 48 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू

Shivpuri News | केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर बादल फटने की वजह से शिवपुरी के 48 श्रद्धालु फंस गए थे। इन श्रद्धालुओं को आज (गुरुवार) Helicopter की मदद से सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। उल्लेखनीय है कि बुधवार रात बादल फटने से केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग पर करीब 30 मीटर हिस्सा बह गया था।

Rescue अभियान में एनडीआरएफ और डीडीआरएफ की मदद

बादल फटने के कारण दोनों ओर सैकड़ों श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। इस स्थिति को देखते हुए गुरुवार सुबह से एनडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों को Rescue ऑपरेशन में लगाया गया। Helicopter की सहायता भी इस अभियान में ली गई।

Four Dham यात्रा पर निकले थे श्रद्धालु

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे के रहने वाले करीब 50 श्रद्धालु Four Dham यात्रा सहित बद्रीनाथ में आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होने निकले थे। यहां बदरवास की मां भुवनेश्वरी रामायण सेवा समिति द्वारा 4 अगस्त से बद्रीनाथ धाम में भागवत कथा आयोजित होने वाली थी। इस भागवत कथा का वाचन भी बदरवास के रहने वाले पंडित श्रीकृष्ण गोपाल महाराज करने वाले थे। इसके चलते बदरवास से 50 श्रद्धालु और 10 लोग खाना आदि कार्य के लिए पांच दिन पहले रवाना हुए थे।

केदारनाथ दर्शन कर लौटते वक्त रास्ते में फंसे

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले कथा वाचक पंडित कृष्ण गोपाल शर्मा, कृपाण सिंह यादव, सुशील बंसल, श्याम सोनी, राधे चौधरी, विष्णु सिंघल, विनोद गोयल कुल 48 श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह 5 बजे केदारनाथ की यात्रा की शुरुआत की थी। बुधवार शाम पांच बजे सभी श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंच गए थे। दर्शन करने के बाद सभी श्रद्धालु गुरुवार सुबह 4 बजे वापस रवाना हुए थे।

लेकिन उन्हें बुधवार रात बादल फटने से रास्ता बंद होने की सूचना नहीं थी। इसके चलते सभी श्रद्धालु रास्ते में फंस गए थे। इसके बाद सभी गौरी कुंड के लिए रवाना हुए थे। यहां से सभी श्रद्धालुओं को Helicopter से रेस्क्यू किया गया। बता दें कि सभी 48 श्रद्धालु रामपुर में एक होटल में रुके हैं। जहां से सभी श्रद्धालु गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे।

Leave a Reply